


बीकानेर । नोखा उपखण्ड मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के लिए लाइन में खड़े एक मरीज की जेब से जेब कतरा 8 हजार रुपए निकाल कर फरार हो गया। पीडि़त ने नोखा पुलिस को शिकायत सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिनियाला गांव निवासी भागीरथ लेघा नोखा की जिला अस्पताल में छाती में बनी गांठ की परेशानी के चलते उपचार कराने आया था। रजिस्ट्रेशन काउंटर से पर्ची लेकर अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के लिए लाइन में खड़ा था। इस दौरान किसी जेब कतरे ने उसकी जेब पर हाथ साफ कर दिया। भागीरथ ने बताया कि उसकी जेब में 8 हजार रुपए रखे हुए थे। डॉक्टर को दिखाकर जब वो बाहर आया तब उसे जेब काटने का पता लगा। भागीरथ ने बताया कि वो मजदूरी का काम करता है। पैसे घर के लिए बाजरी अनाज खरीदने के लिए बाजार लेकर आया था। सूचना मिलने नोखा पुलिस बागड़ी अस्पताल पहुंची। पुलिस ने हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।