


Khabar 21- दो महीने में आपके पास 24 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरी के लिए ऑप्शन हैं। इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक अप्लाई कर सकते हैं। सबसे खास बात है कि इन जॉब में आप 19 हजार से लेकर एक लाख 70 हजार रुपए तक की सैलरी हासिल कर सकते हैं।
जॉब भी इंडियन आर्मी, हेल्थ डिपार्टमेंट, सरकारी बैंको जैसे 10 बड़े विभागों में निकली हैं। इसके लिए कैंडिडेट को अलग-अलग सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा। रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।

केंद्रीय विद्यालय में 13404, राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में 3114, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 787, न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड में 243, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में कम्युनिटी में 3531, भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में 2106, भारतीय सेना में 40, ISRO में 68, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस 92 और IBPS में भर्तियां की जाएगी।