


जयपुर । सीकर में तनाव के चलते राजस्थान पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट के मर्डर के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए वारदात में लिप्त पांच बदमाशों (Five miscreants) को गिरफ्तार कर लिया है। विदित है कि गैंगस्टर ठेहट की हत्या के बाद से सीकर में दहशत और तनाव की स्थिति बनी। हत्या की इस वारदात के तुरंत बाद ही पुलिस ने बदमाशों को दबोचने के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई थी।
पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के हवाले से मीडिया खबरों के मुताबिक, राजू ठेहट का मर्डर करने वाले बदमाशों नवीन बॉक्सर, जतिन जॉनी, सतीश और हिमांशु को झुंझुनूं बॉर्डर पर पकड़ लिया। पुलिस ने वारदात के लिए काम में ली गई क्रेटा गाड़ी को भी बरामद कर लिया।
गौरतलब है कि गैंगस्टर ठेहट की गोली मारकर हत्या करने के बाद सीकर में दहशत का माहौल व्याप्त हो चुका था। बाजार को बंद करवाया गया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया तथा धरना शुरू किया।

इधर, ठेहट की हत्या के बाद हालांकि अब भी सीकर शहर में तनाव है। जगह–जगह पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया हैं। मेडिकल की दुकानों को छोड़कर सभी जगह बंद नजर आया। उधर सीकर, गैंगस्टर राजू ठेठ मामले में विधायक मुकेश भाकर व राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी भी शनिवार को एसके अस्पताल पहुंचे थे।