


बीकानेर। जयपुर में न्यायिक अधिकारी के घर पर हुई न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु की जांच के संदर्भ में प्रदेशाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र नारायण जोशी के नेतृत्व में सामूहिक अवकाश के तीसरे दिन भी राज0 न्यायिक कर्मचारी संघ, जिला शाखा बीकानेर के न्यायिक कर्मचारी का धरना जोश खरोश के साथ बीकानेर मे जारी रहा। तीसरे दिन की वार्ता में भी कोई ठोस निर्णय हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा नहीं लिया गया जिसके कर्म में कर्मचारियों में बहुत ज्यादा आक्रोश व्याप्त है। प्रांतीय प्रतिनिधि श्री गिरिराज बिस्सा व अविनाश आचार्य व सचिव मदन गोपाल राठौड के सांनिध्य में कर्मचारी अशोक कुमार रंगा, नंदकिशोर व्यास, देवेन्द्र मेडतिया, मुख्त्यार अली चौहान, बलदेव व्यास, धरनास्थल पर अपने विचार व्यक्त किया। अश्विनी कुमार रंगा ने बताया कि न्यायिक कर्मचारी की मृत्यु के जांच हेतु व धरना का समर्थन अखिल भारतीय विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राम किसन गोयतान व कॉमरेड श्री बजरंग छींपा तथा अधिवक्ता आसू शर्मा ने पूरजोर के साथ कर्मचारियों के पक्ष में गुहार की मांग की ।
