

चूरू। चूरू की सैनिक बस्ती निवासी एक व्यक्ति पर श्रीगंगानगर जिले के 24 वर्षीय विवाहिता ने रेप का आरोप लगाया है। आरोपी ने महिला को चूरू में जॉब दिलवाने का झांसा देकर बुलाया था। इसके बाद 30 नवंबर की रात को शराब के नशे में चाकू की नोक पर उसके साथ रेप किया था। पीडि़ता ने गुरुवार रात को आरोपी के खिलाफ महिला पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है।
सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि 3 दिन पहले उसने अपने किसी रिश्तेदार को फोन लगाया था। इस दौरान गलती से किसी दूसरे नंबर पर फोन लग गया। इस पर उसने माफी मांगते हुए फोन काट दिया। इसके कुछ देर बाद ही उसके वॉट्सऐप नंबर पर फोन आया। सामने वाले ने अपना परिचय चूरू निवासी रामनिवास (40) के रूप में दिया। इसके बाद रामनिवास उसको बार-बार फोन करने लगा। इस दौरान रामनिवास ने उससे कहा कि वह उसको चूरू में जॉब लगा देगा। काम की जरूरत के चलते वह रामनिवास से बात करने लगी। विवाहिता ने बताया कि 30 नवंबर को रामनिवास ने उसे चूरू आने के लिए कहा तो वह चूरू आ गई। जब महिला ने रामनिवास से जॉब के बारे में बात की तो उसने कहा कि वह उसको जॉब करने की जगह दिखाकर लाएगा। रामनिवास शाम करीब 7 बजे उसको अपने घर ले गया। जहां वह अपनी मां के साथ रहता है। रात को रामनिवास उसके पास आया और उससे छेड़छाड़ करने लगा। जब उसने विरोध किया तो चाकू दिखाकर उसके साथ रेप किया। पुलिस ने डीबी अस्पताल में विवाहिता का मेडिकल करवाया।
सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि 3 दिन पहले उसने अपने किसी रिश्तेदार को फोन लगाया था। इस दौरान गलती से किसी दूसरे नंबर पर फोन लग गया। इस पर उसने माफी मांगते हुए फोन काट दिया। इसके कुछ देर बाद ही उसके वॉट्सऐप नंबर पर फोन आया। सामने वाले ने अपना परिचय चूरू निवासी रामनिवास (40) के रूप में दिया। इसके बाद रामनिवास उसको बार-बार फोन करने लगा। इस दौरान रामनिवास ने उससे कहा कि वह उसको चूरू में जॉब लगा देगा। काम की जरूरत के चलते वह रामनिवास से बात करने लगी। विवाहिता ने बताया कि 30 नवंबर को रामनिवास ने उसे चूरू आने के लिए कहा तो वह चूरू आ गई। जब महिला ने रामनिवास से जॉब के बारे में बात की तो उसने कहा कि वह उसको जॉब करने की जगह दिखाकर लाएगा। रामनिवास शाम करीब 7 बजे उसको अपने घर ले गया। जहां वह अपनी मां के साथ रहता है। रात को रामनिवास उसके पास आया और उससे छेड़छाड़ करने लगा। जब उसने विरोध किया तो चाकू दिखाकर उसके साथ रेप किया। पुलिस ने डीबी अस्पताल में विवाहिता का मेडिकल करवाया।