


बीकानेर (नसं)। गंगाशहर पुलिस ने शोरूम से ताले तोडक़र बेट्रिया चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 29 नवम्बर को प्रार्थी द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में की है। प्रार्थी ने बताया था कि उसका इलेक्ट्रिक सर्विस सेंटर है। जिसके बाड़े के ताले तोडक़र अज्ञात चोरों ने बेट्रिया चोरी कर ली। जिस पर पुलिस ने आज जांच के दौरान गोपेश्वर बस्ती निवासी मोहम्मद अली, गोपेश्वर बस्ती निवासी प्रेमरतन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चुराई गयी बेटियों को बरामद किया गया है। आरोपी प्रेमरतन उफ्र ढक़णिया शातिर नकबजन है और प्रदेश में विभिन्न थानों में करीब 60 मुकदमें दर्ज है। पुलिस आरोपी से गहनता से पुछताछ कर रही है।
