


बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके मे बिजली कंपनी बीकेईएसएल कंपनी अधीन जोन डी-6 एमपी कॉलोनी बीकानेर में गोविन्द एटर प्राइजेज कंपनी मार्फत बिजली विभाग के सहायक अभियंता के निर्देशों पर बकाया बिल होने पर कनेक्शन काटने पहुंचे तो मौके पर गये तो उनके साथ मारपीट की। परिवादी रिपोर्ट में बताया कि 30 नवंबर को दोपहर करीब एक बजे वह तथा लाइन मैन कैलाश , हेल्पर विवेक के साथ गाड़ी नंबर आरजे 07 युए 1264 लेकर सहायक अभियंता व सहायक राजस्व अधिकारी के आदेशानुसार बिजली बिल बकाया कंजूमर की लिस्ट लेकर डीसी करने के लिए सर्वोदय बस्ती निवासी अजय सिंह पुत्र विजय सिंह राजपूत के घर पहुंचे । अजयसिंह से बकाया बिल जमा करवाने के लिए वार्ता करने तो बजरंगसिंह भाटी व अजयसिंह का लडक़ा व सात – आठ अन्य लोग भागकर आये तथा घेरकर उनके साथ मारपीट की तथा मोबाइल तोड़ दिए । 13 जीबी पीएस विजयनगर हाल पटेल नगर बीकानेर निवासी अनमोलसिंह पुत्र हरपालसिंह कीे रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 143 , 323 , 341 , 440 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की ।
