


मेष : किसी फोन कॉल या रिश्तेदार के जरीये महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। निर्धारित लक्ष्य के उचित नतीजे हासिल करने में आप अपनी योग्यता का प्रमाण देंगे। आपकी मेहनत और प्रयासों से कोई पारिवारिक योजना कार्य रूप में परिणित हो सकती हैं।
वृष : लाभदायक की स्थिति बनी हुई है। मेहनत और प्रयासों से आपको अपने किसी लक्ष्य को हासिल करने में सफलता मिल सकती हैं। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई अहम कार्य भी आज संपन्न होने की संभावना है।
- Advertisement -
मिथुन : कुछ पुरानी गलतफहमियां दूर होंगी तथा आपसी संबंधों में भी मधुरता आएगी। समय जमकर मेहनत करने का है। और सफलता भी निश्चित है। बच्चों की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना उनके मनोबल को और बढ़ाएगा।
कर्क : परिवार में आपसी सामंजस्य रहने से वातावरण खुशनुमा और अनुकूल होगा। किसी नजदीकी व्यक्ति की समस्या को हल करने में भी आपका बेहतरीन योगदान रहेगा। वाहन अथवा प्रॉपर्टी से संबंधित कोई खरीद फरोख्त होना भी संभव है।
सिंह : आज अन्य गतिविधियों पर आपकी रुचि बनी रहेगी। अपने राजनैतिक और सामाजिक संपर्कों को और अधिक मजबूत करें। कोशिश करने पर कोई मनचाहा कार्य पूरा हो सकता है। परंतु ज्यादा लाभ की उम्मीद ना रखें।
कन्या : अपनी मेहनत और योग्यता पर विश्वास रखें, आपका कोई विशेष कार्य संपन्न होने की संभावना है। घर की रखरखाव और सुधार संबंधी कार्यो की भी रूपरेखा बनेगी। घर की वरिष्ठ सदस्यों के मान-सम्मान तथा सेवा में किसी प्रकार की कमी ना आने दे।

तुला : घर के रखरखाव या स्थान परिवर्तन संबंधी योजना बनी है तो उस पर काम करने का समय अच्छा है। खासतौर से युवा लोग ध्यान रखें कि कोई बेहतरीन उपलब्धि हासिल हो सकती हैं। लाभदायक यात्रा भी संपन्न होगी।
वृश्चिक : किसी समारोह अथवा सम्मेलन में जाने का निमंत्रण मिल सकता है। अपने आसपास के वातावरण में कुछ बदलाव महसूस करेंगे। और इस बदलाव का आपके व्यक्तित्व पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। विद्यार्थियों को अपने कार्यों में आ रही रुकावटें दूर होने से राहत मिलेगी।
धनु : दूसरों के प्रभाव में बिल्कुल भी ना आए तथा अपने विचारों को भी प्राथमिकता दें। चुनौतियों से घबराने की बजाय डटकर सामना करें। आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी। परिवार के साथ किसी धार्मिक गतिविधि में भी सुकून भरा समय व्यतीत होगा।
मकर : इस समय कुछ विपरीत परिस्थितियां सामने आएंगी, परंतु आपका आत्मविश्वास आपको उनसे जूझने की क्षमता भी प्रदान करेगा। आपके द्वारा किए गए प्रयासों का उचित परिणाम मिलेगा। मित्रों अथवा संबंधियों के साथ मेल मुलाकात के भी अवसर बनेंगे।
कुंभ: काफी समय बाद किसी प्रिय संबंधी से मिलने का अवसर मिलेगा। तथा आपसी मुलाकात खुशी और उमंग भरी रहेगी। सोसायटी तथा सामाजिक गतिविधियों के लिए भी समय निकालना आपके मान-सम्मान को बढ़ाएगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर सजग रहेंगे।
मीन : परिवार के किसी सदस्य की उपलब्धि को लेकर घर में उत्सव का माहौल रहेगा। कुछ समय अपनी हॉबी अथवा मन मुताबिक कार्यों में भी जरूर व्यतीत करें। शांतिपूर्ण वातावरण में रहने से आपको नई ऊर्जा और स्फूर्ति की अनुभूति होगी।