शहर में छीना – झपट्टी व चेन स्नैचिंग की घटनाओं को ग्राफ लगातार बढ़ रहा है । पुलिस एक घटना में कार्रवाई करती है कि दूसरी हो जाती है । जिससे आमजन में खौफ का माहौल बना हुआ है । यहां कि रात के समय में लोग घर से बाहर निलने में खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे है।
छीना – झपट्टी का ताजा मामला सदर पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है । घटना 7 नवंबर की रात को करीब 11:45 बजे के आसपास हुई । जहां बाइक सवार बदमाश राहगीर के हाथ से मोबाइल फोन छीन ले गए । इस संबंध में पुराना रोशनी घर खरनाडा मौहल्ला निवासी राजेश कटारिया ने तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह कमला कॉलोनी से खरनाडा मौहल्ला की तरफ मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था । इस दौरान रोशनी घर चौराहा पहुंचा तो पीछे से तीन लड़के बाइक पर सवार होकर आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गए । पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की ।
