


बीकानेर। स्थानीय रतनबिहारी पार्क के पास हाल ही में ही लगी वूलन मार्केट में सोमवार रात्रि को अचानक भीषण आग लग गई जिससे वहां लगी ऊनी एवं अन्य गर्म कपड़ों की दुकाने जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर दमकल पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई वही पुलिस व प्रशासन आला अफसर मय जाब्ता के मौके पर पहुंच गये। कुछ इलाकों में बिजली काट दी गई है।