


बीकानेर। पॉलिसी का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने का मामला कोर्ट इस्तगासे के जरिये नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में बंगलानगर वार्ड नं. दो निवासी धर्मचंद सोनी पुत्र शंकरलाल सोनी ने दो महिलाओं समेत चार जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच हैड कांस्टेबल देवाराम कर रहे हैं। अनुंसधान अधिकारी ने बताया कि परिवादी ने पॉलिसी करवा रखी है। एक दिन उसके वॉट्सएप पर कॉल आया और जिसने बोला कि वह कंपनी का मैनेजर है, कंपनी ने आपके पैसों को शेयर मार्केट में इनवेस्ट किया था, जिसमें आपको अकाउंट में 40 लाख रुपए है। अगर आप ये पैसे प्राप्त करना चाहते हैं तो मैं जैसा कहता हूं वैसा करना होगा। आपको कुछ पैसे पहले फाईल प्रोसेजर के जमा करवाने होंगे, ताकि 40 लाख रुपए आपके बैंक खाते में 24 घंटे में आ सके। परिवादी ने उनके कहने पर अलग-अलग समय पर कुल 06 लाख 76 हजार रुपए जमा करवा दिए। उसके बाद परिवादी बैंक में न 40 लाख रुपए आये और न ही उसके द्वारा जमा करवाई गए पैसे। इस तरह परिवादी धोखाधड़ी का शिकार हुआ। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने दिल्ली निवासी प्रिया माथुर, राहुल, समित व अनुराधा के खिलाफ धारा 420, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
