


बीकानेर, डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार किया। डकैतों से एक अवैध हथियार, बेसबॉल डंडे, कटर, सिरिए, पेचकस लाल मिर्ची पाउडर तथा नकली नंबर प्लेट लगी स्कॉर्पियो गाड़ी मय अवैध शराब बरामद कर जिले में कोई बड़ी डकैती करने की थी योजना विकास बिश्नोई थानाधिकारी पूगल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई Sp योगेश यादव के निर्देशन में कार्रवाई
