


बीकानेर। पिछले काफी दिनों से शहर में ऐसा गिरोह सक्रिय है जो सोशल मीडिया पर चाईल्ड पोर्नोग्राफी वीडियों भेजते है इसको लेकर साइबर पोर्टल पूरी तरह से सक्रिय है। इसको लेकर नयाशहर थानाधिकारी वेदवाल के शिवराण को साइबर पुलिस स्टेशन एसओजी राजस्थान जयपुर साइबर पुलिस पोर्टल स्टेट नोडल एजेंसी के पास एनसीआरबी न्यूज दिल्ली साइबर टाईपलाइन पोर्टल से प्राप्त हुई है। जिसमें शिकायत मय दस्तावेज व पीडीएफ एक सदिग्ध व्यक्ति व घटना से संबंधित विवरण चाईल्ड पोर्नोग्राफ वीडियों था। एसओजी ने थानाधिकारी भेजी रिपोर्ट में बताया कि पुष्करणा स्कूल के पास बीकानेर की घटना घटित होने बताया गया है। पुलिस ने 11/12, 13/14, 15 पोक्टसों एक्ट व 67 बी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसी तरह से श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक विश्नोई के अनुसार मामला पुराना है। दरअसल, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ऐसे मामलों की निगरानी रख रही है। एन सी आर बी ने एटीएस व एस ओ जी राजस्थान को चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड होने के इनपुट भेजे थे। यह चाइल्ड पोर्नोग्राफी श्रीडूंगरगढ़ से अपलोड हुई बताते हैं। एटीएस-एसओजी ने पूर्व थानाधिकारी वेदपाल शिवराण के समय इस संबंध में परिवाद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को भेजा था। विश्नोई के अनुसार उसी परिवाद पर अब मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। मामले की जांच थानाधिकारी स्वयं कर रहे हैं। अभी तक आरोपी युवकों के बारे में जानकारी नहीं है। इस तरह पोनोग्राफी वायरल करने और कालू थाना क्षेत्र में पोनोग्राफी को सोशल मीडिया पर वायरल करने सम्बंधी है। इसको लेकर पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ मामले दर्ज किए है। जो कि साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन एसओजी जयपुर से मय दस्तावेजों के आधार पर दर्ज किए गए है। जिनमें वायरल करने वाले आरोपी और वायरल किए गए वीडियो सम्बंधी सम्पूर्ण सूचना के बाद दर्ज किए गए है। बीकानेर में ऐसे मामले आने के बाद से ही हलचल तेज है
