


बीकानेर। नोखा के मुकाम के पास बाइक पर चल रहे युवक को कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद कार सवार लोगों ने ने युवक के साथ मारपीट की। मौके पर उपस्थित लोगों ने उसे घायल अवस्था में नोखा की बागड़ी अस्पताल लेकर आए। जहां पर उसे गंभीर चोटें होने के कारण उसे उसे बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।प्राप्त जानकारी मुकाम तालवा निवासी मांगीलाल मेघवाल अपनी ढाणी जा रहा था कि मुकाम के पास गाड़ी में सवार होकर दो व्यक्ति आए व उसे टक्कर मारी। जिससे वो वहीं पर गिर गया। फिर दोनों व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट भी की। मारपीट की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे व घायल मांगीलाल मेघवाल को नोखा अस्पताल लेकर आए। जहां पर प्राथमिक उपचार कर ज्यादा चोट होने के कारण बीकानेर रेफर कर दिया। खा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ मुकाम घटना स्थल पहुंचे। थानाधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। दोषियों को पकडऩे के लिए टीमें गठित कर ली गई है। तालाश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। बताया जा रहा है आरोपियों व घायल के बीच में दिन में बोलचाल हुई है।