


बीकानेर। पीबीएम होस्पीटल परिसर से बाईक लगातार हो रही वारदातों के बाद सदर थाना पुलिस की विशेष टीम ने हफ्तेभर की कड़ी मशक्कत के बाद एक बाईक चोर को धर दबोचा है। चौकी पुलिस के हत्थे चढ़ा यह बाईक चोर बीदासर बारी के बाहर रहने वाला उत्तम मारू पुत्र मूलचंद मारू है। इसके कब्जे से चोरी की एक बाईक भी बरामद की है। बताया जाता है कि चोर का पकडऩे के लिये पुलिस पीबीएम होस्पीटल में अलग अलग जगहों पर मोटर साइकिलें खड़ी कर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रही थी। शुक्रवार की दोपहर होस्पीटल परिसर में खड़ी एक बाईक चोरी होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटैज खंगाले तो मौके पर बाईक पार कर ले जाता उत्तर मारू नजर आ गया गया। पुलिस ने उसका सुराग लगा कर रविवार की दोपहर हिरासत में लेकर चोरी की बाईक भी बरामद कर ली। चौकी प्रभारी साहबराम डूडी ने बताया कि गिरफ्त में आये उत्तम मारू से पूछताछ में बाईक चोरी की कई वारदातों का खुलासा हो सकता है। बताया जाता है कि उत्तम मारू के साथ बाइक चोरी करने वालों में कई ओर युवक भी शामिल है। इनका दबोचने के प्रयास किये जा रहे है।
