


बीकानेर । शहर में हो रही झपटमारी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये एक्शन मोड में आई पुलिस ने शनिवार को उन दो झपटमारों को धर दबोचा जो गुरूवार को सदर इलाके में दिन दहाड़े एक राहगीर से मारपीट कर उसका पर्स और मोबाइल छीन ले गये थे। बताया जाता है कि वारदात के बाद सीसीटीवी फुटैज खंगालने पर दो बदमाशों का हुलिया सामने आ गया था। दोनों को दबोचने के लिये सीआई सदर लक्ष्मण सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने शनिवार को पुता सुराग जुटा कर वारदात में लिप्त नगर निगम के पीछे रावतों का मोहल्ला निवासी पीयूष रावत पुत्र दिनेश रावत और इंद्रा कॉलोनी निवासी आकाश जैदिया उर्फ सीपू पुत्र मुकेश वाल्मिकी को दबोच कर उनके क जे से वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा राहगीर का पर्स और मोबाइल बरामद कर लिया है। सीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि इन दोनों से पूछताछ में शहर में हुई झपटमारी की कई घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है। बताया जाता है कि दोनों आरोपी पिछले काफी समय से झपट मार रहे है।