


बीकानेर। सडक़ हादसों में कमी लाने के लिए बीकानेर पुलिस अनूठा प्रयोग करने जा रही है। पुलिस ट्रैफिक नियमों को तोडऩे वालों को एक शॉर्ट फिल्म दिखाएंगी। 20 से 30 मिनट की यह फिल्म देखनी होगी, अन्यथा नियमानुसार जुर्माना अदा करना होगा। वहीं, दूसरी ओर राजमार्ग के टोल प्लाजा के पास बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। इस स्क्रीन में हादसों से बचाव के संदेश दिए जाएंगे। यह शॉर्ट फिल्म ट्रैफिक डीवाइएसपी अजय सिंह राठौड़ के निर्देशन में तैयार की गई है।
फिल्म में यह होंगे दृश्य
शॉर्ट फिल्म 20 से 25 मिनट की होगी, जिसमें हादसे के विजुअल होंगे। हादसे की बाद की भयावह िस्थति और परिजनों का विलाप दिखाया जाएगा। ऐसे परिवार के लोगों के वीडियो क्लिप होंगे, जो हादसे के शिकार हुए हैं। हादसे में अपनों को खोने वाले परिजन आमजन को ट्रैफिक नियमों का संदेश देते नजर आएंगे। साथ ही शॉर्ट फिल्म में ट्रैफिक नियमों को तोडऩे पर लगने वाले जुर्माने एवं सजा का जिक्र भी होगा।
