


बीकानेर । राजस्थान पुलिस के नये महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बेहतर पुलिसिंग के लिये नयी व्यवस्था लागू करते हुए पुलिस थानों में हर रोज जन सुनवाई के निर्देश दिये है। निर्देशों के तहत थाना प्रभारियों को रोजाना दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक थानों में जन सुनवाई कर कर हर जिला मुख्यालय को रिपोर्ट भेजनी होगी। पुलिस महानिदेशक ने मंगलवार को प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर जयपुर पुलिस मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये सभी जिला मुख्यालय पर रेंज आईजी और एसपी को इस संबंध में निर्देश दिये। वीडियो कांफ्रेसिंग के बाद एसपी योगेश यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक ने वीडियो काँफें्रस के जरिए सभी जिला अधिकारियों से बातचीत करते हुए किस तरह से सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके इसके निर्देश दिए। साथ ही नए नवाचार को लेकर भी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि डीजीपी द्वारा सभी जिला मुख्यालय को निर्देशित किया गया कि सभी पुलिस थानों में 12 बजे से लेकर 1.30 बजे तक सुनवाई हो और थाना अधिकारी विभिन्न मामलों को लेकर आम जनता से संवाद करें। इससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और आरोपियों को लेकर खौफ पैदा हो। इसके साथ ही साल भर में होने वाले अन्य योजनाओं और कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई । उन्होंने बताया कि निर्देशों की पालना में जिला पुलिस के सभी थानों में रोजाना जन सुनवाई प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।