


नाल। नाल थाना छेत्र में गिरने से एक जन की मौत हो गई,थाने के हवलदार श्रवण राम बिश्नोई ने बताया कि मृतक का नाम किशनाराम पुत्र चोरुलाल मेघवाल निवासी 40 वर्ष, ये नाल में किसी ठेकेदार के यहां बिल्डिंग पर रग पेंट करते हुवे गिर गया, जिसे बीकानेर होस्पिटल भेजा गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया, मृतक का पोस्टमाटर्म मंगलवार को होगा, सूचना मिलने पर नाल थाने के सी आई विक्रम सिह चारण ने पूरी जानकारी लेकर आवश्यक कार्य वाही के निर्देश दिए।