


बीकानेर । जिले के नोखा थाना इलाके के जसरासर मे पीछे कैंपर गाड़ी दौड़ाने व दुकान में लगे कैमरे तोडने तथा लाठियों से दुकान के गेट पर वार करने का मामला जसरासर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला जसरासर निवासी रुपाराम पुत्र बुधाराम ने दर्ज करवाया है। घटना कातर रोड शाम 8 बजे से 12 बजे के बीच की है। परिवादी का आरोप है कि कल्याणसर निवासी रामनिवास पुत्र बीरबलराम, लिखमीसर उतरादा निवासी रामनिवास पुत्र मांगीलाल, सेरेरा निवासी गजेन्द्र उर्फ गजिया जाट व दो अन्य ने उसका रास्ता रोककर उसके पीछे कैंपर गाड़ी दौड़ाई। इस दौरान वह भागकर दुकान में घुस गया। आरोप है कि आरोपियों ने दुकान में लगे कैमरे तोड़ दिए तथा दुकान के गेट पर लाठियां मारी। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
