


बीकानेर। गंगाशहर के महावीर चौक में देर रात सार्वजनिक स्थल चल रहे जुए की सूचनामिलने के बाद मौके पर दबिश देने पहुंची पुलिस ने छह जनों को धर दबोचा। यह लोग पासा फेंककर हजारों रूपये के दाव लगा रहे थे। एसएचओं गंगाशहर नवनीत सिंह ने बताया कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि महावीर चौक में कई लोग पासे पर दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना का सत्यापन करने के बाद पुलिस टीम ने छापामार अंदाज में कार्यवाही कर जुआ खेल रहे किसमीदेसर निवासी पवन पुत्र छगनलाल माली, प्रदीप सिंह पुत्र सवाई सिंह राजपूत निवासी रामदेव कॉलोनी, किसनलाल पुत्र जगदीश गहलोत निवासी किसमीदेसर, विक्की सिंघल पुत्र नवलारामरैगर निवासी रेगरों का मौहल्ला भीनासर, कमल पुत्र प्रभूराम माली निवासी मथुरा कॉलोनी चौपड़ा बाड़ी गंगाशहर और लक्ष्मण डूडी पुत्र हेतराम डूडी निवासीअमरपुरा बास भीनासर को गिरतार कर उनके क जे से करीब साढ़े तीन हजारनगदी और जुएबाजी में प्रयुक्त पासा बरामद कर इनके खिलाफ जुआ एट केतहत कार्यवाही दर्ज कर ली।
