


बीकानेर । बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के मोबाइल पर वाट्सअप कॉल कर फिरौती मांगने के मामले में हंसराज सोनी पुत्र धरम चंद सोनी (29 साल) निवासी दाईयों की गली ब्रहमपुरी बीकानेर हाल नरसिंह सागर तालाब के पास सर्वोदय बस्ती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि हैड ऑफिस के पास रहने वाले अमित कुमार पंजाबी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10.11.2022 को शाम 5.54 पीएम पर फोन नम्बर से मेरे मोबाइल पर वाट्सअप कॉल आया व अज्ञात व्यक्ति ने मुझे फोन उठाते ही फिरोती में अवैध रुपयों की मांग की तथा पैसे ना देने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। अनुसंधान के दौराने उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार उक्त फोन नम्बर की डिटेल निकालकर प्रकरण में अज्ञात अभियुक्त की तलाश जिला साईबर टीम व डीएसटी की मदद से प्रवीण कुमार एचसी पीएस कोटगेट, रामकरण सउनि, दीपक यादव हैडकानि व देवेन्द्र कानि. द्वारा आरोपी हंसराज सोनी को दस्तयाब किया गया व जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम से अनुसंधान जारी है।
