


बीकानेर करमाबाई जाट महिला संस्था द्वारा श्रीडूंगरगढ के लिखमीसर दिखनादा गांव के राजकीय सीनियर सैंकन्डरी स्कूल मे बालिकाओ हेतु सैनटरी नैपकिन वेंडिग मशीन व डिस्पैनसर संस्था की जिला संरक्षक भ॔वरी जी ठोलिया द्वारा स्थापित किया गया। इस अवसर संस्था की संस्थापक अलका चौधरी, सरपश्रीमती किरण गौङ सदस्य किशोर न्याय बोर्ड राजस्थान सरकार , गांव की सरपंच सुमित्रा डेलू केअलावा भरतजी ठोलिया (डायरेक्टर डी पी एस स्कूल) बीकानेर के साथ गांव के गणमान्य व्यक्तित्व श्री धूङाराम जी डेलू व प्रिसिंपल ,शाला स्टाफ की उपस्थिति रही।
