


बीकानेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में बीजेपी वोटर्स को अपने पक्ष में करने के लिए माइक्रो मैनेजमेंट फॉर्मुला अपनाएगी। बीजेपी का हर घर में मेंबर बनाने का टारगेट है। इसमें लाखों कार्यकर्ताओं की टीम आईडी कार्ड के साथ फील्ड में उतरेगी। बूथ जीता तो चुनाव जीता और मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान दो बड़े नारों के साथ 21 लाख 32 हजार कार्यकर्ता वोटर्स को बीजेपी के पक्ष में करने में जुटेंगे। पार्टी ने 21 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं का पूरा डेटाबेस बनाकर फोटो युक्त आईडी कार्ड बनाने का प्रोसेस भी शुरू कर दिया है।
चौंकाने वाली बात यह है कि राजस्थान में तो यह अभियान का दूसरा ही स्टेज है। गुजरात में बीजेपी की जीत हुई। वहां तीसरे स्टेज पर लागू किया गया बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल फॉर्म्युला राजस्थान में भी लागू किया जा सकता है। जिसके तहत राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले 1 करोड़ से ज्यादा कार्यकर्ता फील्ड में उतारे जा सकते हैं।
हर बूथ पर 21 सदस्यों की बूथ कमेटी और हर बूथ पर 20 पन्ना प्रमुख तैनात होंगे। राजस्थान में स्टेज-2 के तहत 52 हजार बूथ पर 21-21 कार्यकर्ताओं की बूथ कमेटी बनाई जा रही है। इनमें कुल 10 लाख 92 हजार मेम्बर होंगे। 47 हजार से ज्यादा बूथ कमेटियां बनाई भी जा चुकी हैं। इसके बाद हर बूथ पर अधिकतम 1200 वोट साधने के लिए 20-20 पन्ना प्रमुख नियुक्त करने पर पार्टी ने काम शुरू कर दिया है।
