


बीकानेर। महाजन. अवैध रूप से डोडा-पोस्त ले जा रही कार पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार कर पलटा खा गई। गनीमत रही कि कार चालक को चोट नहीं लगी। पुलिस जवानों ने कार से चालक को बाहर निकाला। कार की तलाशी ली, जिसमें करीब डेढ़ क्विंटल डोडा-पोस्त मिला।महाजन सीआइ अनिल कुमार ने बताया कि रविवार को विशेष नाकाबंदी की हुई थी। दोपहर में बीकानेर की तरफ से एक लग्जरी कार तेज रफ्तार से आई। नाकाबंदी को देखकर चालक ने कार को वापस बीकानेर की तरफ मोड़ लिया। इस पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस टीम ने उसके पीछे गाड़ी भगाई। दूसरी तरफ, थाने की गाड़ी एक एम्बुलेंस को एस्कॉर्ट कर वापस महाजन थाने आ रही थी। उस गाड़ी में हेडकांस्टेबल नंदराम, कांस्टेबल सुनील व विनोद सवार थे। एसएचओ अनिल ने हेडकांस्टेबल नंदराम को कार के नाकाबंदी से बीकानेर की तरफ आने की सूचना दी। तब हेडकांस्टेबल नंदराम व उनकी टीम ने चहल होटल के पास दो ट्रकों को रुकवाया और पुलिस की गाड़ी को सडक़ के बीच रोक कर कार को रुकवाने की कोशिश की। कार चालक ने कार नहीं रोकी, बल्कि कार से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
शीशे तोड़ कर चालक को बाहर निकाला
हेडकांस्टेबल नंदराम ने बताया कि कार ने जब पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी, तब पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बच गए। टक्कर के बाद कार पलट गई। पुलिस जवानों और अन्य वाहनों के चालकों के सहयोग से कार के शीशे तोडक़र चालक को बाहर निकाला गया। कार की तलाशी ली, तो कार में रखे बोरो में करीब एक क्विंटल 55 किलो डोडा-पोस्त मिला। कार चालक पांचू थाना क्षेत्र के बंधाला निवासी लक्ष्मण पुत्र पांचीलाल को गिरफ्तार कर लिया गया। डोडा-पोस्त व कार को जब्त किया गया। चालक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शीशे तोड़ कर चालक को बाहर निकाला
हेडकांस्टेबल नंदराम ने बताया कि कार ने जब पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी, तब पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बच गए। टक्कर के बाद कार पलट गई। पुलिस जवानों और अन्य वाहनों के चालकों के सहयोग से कार के शीशे तोडक़र चालक को बाहर निकाला गया। कार की तलाशी ली, तो कार में रखे बोरो में करीब एक क्विंटल 55 किलो डोडा-पोस्त मिला। कार चालक पांचू थाना क्षेत्र के बंधाला निवासी लक्ष्मण पुत्र पांचीलाल को गिरफ्तार कर लिया गया। डोडा-पोस्त व कार को जब्त किया गया। चालक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।