


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक 17 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया व पीबीएम में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।मामले के जांच अधिकारी एएसआई पूर्णमल ने बताया कि गांव सोनियासर मिठिया में 17 वर्षीय कौशल्या पुत्री सिरामाराम ने 5 नवंबर कोघर में जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे पीबीएम लेकर गए जहां दौरान ईलाज युवती की मौत हो गयी। रविवार को पुलिस नेपोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। युवती के चाचा के बेटे भाई पूर्णाराम ने थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।
