


ग़जनेर– कोलासर गांव की एक ढाणी में लगी आग से लाखों का समान जलकर खाक हो गया।कोलासर के चेतन जोशी ने बताया कि दुर्गाराम पिता भीखाराम उपाध्याय की पक्की ढाणी के पीछे बने दो छप्परों में व एक कमरे में लगी आग में 100 क्विंटल नरमा, 5 क्विंटल मूंग,7 क्विंटल चने, 5 क्विंटल मैथी, 2 क्विंटल मैथी, 2 क्विंटल मतीरा बीज, 25 क्विंटल गेहूं बीज, डीएपी,स्प्रे, सरसों बीज पायोनियर,यूरिया 20 कटे व इस प्रकार कई घरेलू सामान जल गया।ग्रामीण ने बीकानेर फायर स्टेशन पर फोन करके दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया।
