


बीकानेर। कस्बे में दिनदहाड़े नवली गेट पर तीन शातिर जेबतराशों ने मिलकर झगडऩे की एक्टिंग करते हुए पास से निकल रहे व्यक्ति केपॉकेट से 50 हजार रुपए निकाल लिए यह समूची घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व पार्षदरामलाल सीवर बैंक में केसीसी के रुपए जमा करवाने जा रहे थे इसी दरमियान नवली गेट पर तीन जने आपस में झूठा झगड़ा कर रहे थे।
रामलाल उन्हें समझाइश कर अलग अलग करने लगे इसी बीच उन शातिर जेबतराशों से पूर्व पार्षद सीवर की जेब में रखे 50 हजार रु. पार कर लिये। बैंक पहुँचकर जब रामलाल ने जेब में हाथ डाला तो उनका दिल धक् से रह गया योंकि जेब में रखे 50 हजार की रकम नदारद थी।आनन फानन में रामलाल ने पुलिस से संपर्क किया और जब मौके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो उसमें रामलाल कीपॉकेट से रुपए निकाल कर सुजानगढ़ रोड की तरफ जाते हुए तीनों जेबतराश सीसीटीवी में नजर आ गये। फुटेज में साफ दिखा कि जब रामलाल झगड़ा कर रहे उन जेबतराशों को समझाइश कर अलग कर रहे थे तब पीछे खड़े चोर ने रुपए निकाले फिर तीनो चंपत हो गए।
पुलिस उन जेबतराशों की खोजबीन में जुटी है। गौरतलब है कि अभी नोखा कस्बे में जेबतराशों, चोरों का आतंक सिर चढकऱ बोल रहा है
वहीं बाइक चोर भी सक्रिय हैं।
रामलाल उन्हें समझाइश कर अलग अलग करने लगे इसी बीच उन शातिर जेबतराशों से पूर्व पार्षद सीवर की जेब में रखे 50 हजार रु. पार कर लिये। बैंक पहुँचकर जब रामलाल ने जेब में हाथ डाला तो उनका दिल धक् से रह गया योंकि जेब में रखे 50 हजार की रकम नदारद थी।आनन फानन में रामलाल ने पुलिस से संपर्क किया और जब मौके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो उसमें रामलाल कीपॉकेट से रुपए निकाल कर सुजानगढ़ रोड की तरफ जाते हुए तीनों जेबतराश सीसीटीवी में नजर आ गये। फुटेज में साफ दिखा कि जब रामलाल झगड़ा कर रहे उन जेबतराशों को समझाइश कर अलग कर रहे थे तब पीछे खड़े चोर ने रुपए निकाले फिर तीनो चंपत हो गए।
पुलिस उन जेबतराशों की खोजबीन में जुटी है। गौरतलब है कि अभी नोखा कस्बे में जेबतराशों, चोरों का आतंक सिर चढकऱ बोल रहा है
वहीं बाइक चोर भी सक्रिय हैं।