


बीकानेर । सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से चाईल्ड पोर्न वीडियो प्रसारित करने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । यह कार्यवाही पुलिस थाना नोखा द्वारा की गई । आरोपी धर्माराम ने फेसबुक व मैसेन्जर के माध्यम से चाईल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित वीडियो अन्य लोगो को प्रेषित किया था । फि़लहाल पुलिस आरोपी धर्माराम से पुलिस कर रही गहनता से पूछताछ कर रही है । बता दें कि चाईल्ड पोर्न वीडियो सर्च करना व सोशल मीडिया पर प्रसारित करना कानुनन अपराध है । विभिन्न एजेन्सियां सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर रख रही है, अगर किसी ने ऐसा कृत्य किया तो उसके विरुद्ध कानुनी कार्यवाही होगी । प्रकरण में अनुसंधान से धर्माराम पुत्र केशूराम उर्फ किशोरराम जाति राजनट उम्र 25 साल निवासी नोखा गांव द्वारा अपने मोबाईल फोन से फेसबुक व मैसेन्जर के माध्यम से कई लोगों को चाईल्ड पोर्न वीडियो प्रसारित करना व अश्लील चैट करना पाया जाने पर आरोपी धर्माराम की तलाश की गई। आज पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में वांछित आरोपी धर्माराम पुत्र केशूराम उर्फ किशोरराम जाति राजनट उम्र 25 साल निवासी नोखा गांव पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया हैं। प्रकरण में आरोपी धर्माराम से अनुसंधान जारी हैं।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम
ईश्वर प्रसाद पुनि, भोलाराम उनि, कैलाश बिश्नोई कानि, हेमाराम कानि पुलिस थाना नोखा, दीपक यादव, श्री दिलीपसिंह हैड कानि साईबर सैल पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर।
