


बीकानेर।एसपी योगेश यादव ने एक आदेश जारी दो थानो मे थानाधिकारी लगाया है जिसमे जिले के खाली पड़े थानों को थानाधिकारी मिल गए हैं। एसपी योगेश यादव ने सब इंस्पेक्टर राकेश स्वामी को बज्जू थानाधिकारी लगाया है। वहीं ट्रैफिक में तैनात सब इंस्पेक्टर रूपाराम को देशनोक थानाधिकारी लगाया है। राकेश स्वामी फिलहाल गंगाशहर थाने में के सैकंड ऑफिसर के रूप में तैनात हैं। यहां उनका काम तारीफे-काबिल रहा।
