


बीकानेर। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर ने 10 नवंबर से शुरू होने वाली डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा के शेड्यूल में संशोधन किया है। 12-13 नवंबर को होने वाली वनरक्षक परीक्षा के कारण यह बदलाव किया गया है। पंजीयक नीरू भारद्वाज ने बताया कि 11 व 12 नवंबर को होने वाली परीक्षाएं अब 21-22 नवंबर को आयोजित की जाएंगी। डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं अब 10 नवंबर से 22 नवंबर तक चलेंगी। जबकि पूर्व में यह परीक्षाएं 19 नवंबर को संपन्न होनी थी। संशोधित शेड्यूल के मुताबिक 11 नवंबर को होने वाला विद्यालय संस्कृति प्रबंधन और शिक्षण का पेपर अब 21 नवंबर और 12 नवंबर को होने वाला आधुनिक विश्व में विद्यालय शिक्षा विषय का पेपर 22 नवंबर को होगा।
