


बीकानेर ।बीकानेर नोखा रोड निवासी युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। एएसआई महावीर सिंह ने बताया कि नोखा रोड़ निवासी रितेश माली उम्र करीब 30 वर्ष ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों से रिपोर्ट ली है। उसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
