


बीकानेर।नोखा तहसील के पारवा गांव में अवैध खान के खिलाफ शनिवार को चलाया गया।
नोखा तहसील के पारवा गांव में अवैध खान के खिलाफ शनिवार को चलाया गया। पारवा गांव में अवैध रूप मिट्टी का खनन करने के साथ परिवहन करते हुए एक जेसीबी व तीन ट्रैक्टर जब्त किए हैं। पारवा गांव में जोहड़ पायतन क्षेत्र मे खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी लगाकर ट्रैक्टरों में खनन के अवैध रूप से परिवहन करने की सूचना मिलने पर नोखा के नायब तहसीलदार नरसिंह टाक, नोखा पुलिस के एएसआई राजूराम, पटवारी ललिता मीणा मौके पर पहुंचे। इस दौरान आवश्यक पुलिस जाब्ता व के साथ कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा गया। कार्रवाई नोखा एसडीएम स्वाति गुप्ता के निर्देशन में की गई।

सूचना के आधार पर खनन क्षेत्र का मौका मुआयना कर योजना के साथ कार्यवाही करते हुए अवैध खनन क्षेत्र की घेराबंदी की गई। प्रशासन के सहयोग से चॉक-चौबंद पुलिस ने सभी को रोक दिया। कार्रवाई के बाद पुलिस ने खनन की मिट्टी के परिवहन में काम लिए सीज किए वाहनों को नोखा थाना लेकर आए व कार्यवाही के लिए खनन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी है।