


बीकानेर। खिलाडिय़ों के चयन को लेकर शनिवार दोपहर को डूंगर कॉलेज में हंगामा हो गया और स्पोर्ट्स टीचर से बात करने पहुंचे युवक से छात्रसंघ के अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष सहित मौजूद छात्र उलझ गए। मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि आरोपियों ने उसके गले से सोने की चैन व जेब से रुपए भी निकाल लिए। दरअसल, बंबलू निवासी गिरधारी लाल व उसके साथी डूंगर कॉलेज में स्पोर्ट्स टीचर से बात करने पहुंचे थे।
मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी में दर्ज करवाया है। आरोप है कि छात्रसंघ अध्यक्ष हरिराम गोदारा व पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने उसके साथ मारपीट की तथा लोहे की कस्सी उठाकर मारने के लिए दौड़ा। किसी तरह से पीछा छुड़ाया। आरोप है कि उसकी सोने की चेन छीन ली तथा जेब से चार हजार रुपए भी निकाल लिए।
