

बीकानेर। दीपावली की रात को नोखा थाना क्षेत्र की मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले एक आरोपी को नोखा पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चोर की पहचान पवन कुमार विश्नोई पुत्र विनोद कुमार विश्नोई जाति विश्नोई ( भाम्भु) उम्र 18 साल 02 माह निवासी वार्ड नं. 09, जाट छात्रावास के पीछे, सुरतगढ़ के रूप में हुई है।
नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने बताया आरोपी ने दीपावली की आधी रात को कस्बे के तहसील रोड़ बंशी प्लाजा स्थित सम्राट इलेक्ट्रोनिक्स के ताले तोड़कर दुकान में रखे मोबाइल व नकदी चुरा ली थी। इस सम्बंध में पीड़ित दुकान मालिक चरकड़ा निवासी अमरचंद ब्राह्मण ने अज्ञात चोर के खिलाफ परिवाद दिया था। थानाधिकारी ने बताया घटना पर तुरंत पुलिस टीम को एक्टिव किया गया, हालांकि घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरों के ना होने से पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
वंही कस्बे में लगे नगर पालिका व निजी संस्थानों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो संदिग्ध चोर का हुलिया पकड़ में आ गया जिस पर उसकी तलाश की गई । और काफी मेहनत के बाद पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी और आरोपी चोर पवन कुमार विश्नोई पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया । आरोपी के कब्जे से दो मोबाईल व 11150 रुपए नकद बरामद किए गए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस टीम को उम्मीद है इस पूछताछ में कई और चोरियों के राज खुल सकते है।
