


बीकानेर । बीते दिनों एक व्यापारी के पास अनजान नंबर से मैसेज आया जिसमें बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई थी। पूरी जानकारी के लिए व्यापारी की ओर से अनजान नंबर पर फोन किया गया…! और उसके बाद उसके खाते से लाखों रुपए निकल गए । इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। विगतवार :- बीकानेर में एक वूलन व्यापारी कमल किशोर कोठारी के साथ बिजली बिल बकाया होने के नाम पर हुई 36 लाख रुपए की ठगी के मामले में पुलिस की साइबर क्राइम रेस्पांस सेल को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने व्यापारी के खाते से ठगे गए 36 लाख से 26 लाख रुपए होल्ड करवा दिए है। विदित रहे गत 24 अक्टूबर को बिजली बिल बकाया होने और खाते को अपडेट करवाने के नाम पर ठगों ने 36 लाख 60 हजार 985 रुपए ठगे थे।
कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज इस मामले में साइबर सेल के उपनिरीक्षक देवेंद्र सोनी की टीम ने बैंक ट्रांजेक्शंस व यूपीआई ट्रांजेक्शंस को ट्रेस कर कोटा सिटी पुलिस की मदद से उक्त राशि होल्ड करवाई है। टीम में कांस्टेबल सीताराम व कोटा सिटी के नयापुरा थाने के दिनेश की भूमिका अहम रही है।
