


बीकानेर। नोखा में दो बाइकों की भिडंत से एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को बागड़ी रैफरल अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हे बीकानेर पीबीएम अस्पताल भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार नोखा के पारीक भवन के पास दो बाइकों की आमने सामने की भिडंत हो गई। इस दौरान एक बाइक पर एक व्यक्ति सवार था, वहीं सामने से आ रही दूसरी बाइक पर एक बच्ची और महिला सहित तीन जने सवार थे। भिडंत में तीन व्यक्ति घायल हुए, जिन्हे बागड़ी अस्पताल लाया गया।
बागड़ी अस्पताल में घायलों का प्राथमिक उपचार कर बीकानेर रैफर कर दिया गया। घायलों में गंगानगर सरदारपुरा निवासी महेन्द्र कुमार, वहीं सामने की बाइक में घायल चूरू के उठालड गांव के श्याम और सुमन भी घायल हो गए। दुर्घटना में तीनों के हेड इंजरी होने के कारण बीकानेर पीबीएम अस्पताल भर्ती करवाया गया। वहीं बच्ची के ज्यादा चोट नहीं होने के कारण प्राथमिक उपचार किया गया। दुघर्टना की सूचना मिलने पर विकासमंच अध्यक्ष ललित झंवर, पार्षद अंकित तोषनीवाल, मुरली गोदारा मौके पर पहुंचे व घायलों को अस्पताल लेकर आए। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस बागड़ी अस्पताल पहुंची
