


बीकानेर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत महिला पुलिस कर्मी को चलती बस में छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। यही नहीं महिला पुलिसकर्मी ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। जिससे महिला पुलिसकर्मी के नाक व मुंह से खून आने लगा। दिलचस्प बात ये है कि आरोपी सरकारी अस्पताल में कार्यरत है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला चूरू जिले का है। महिला पुलिसकर्मी ने कोतवाली थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है। वह रोडवेज बस में बैठकर अपने गांव जा रही थी। उसी दौरान एक यात्री ने बस में उसके साथ अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी। उसने जब इसका विरोध किया तो युवक ने उससे गालीगलौच करते हुए उसे धमकाया। इस पर वह बस में पीछे जाकर सीट पर बैठ गई, लेकिन वह युवक वहां आकर उससे फिर अभद्रता करने लगा। बस जब रामनगर पुलिया के पास पहुंची तो युवक ने उसके मुंह, नाक और आंख पर मुक्के मारने शुरू कर दिए। मारपीट में महिला पुलिसकर्मी के नाक और मुंह से खून आने लगा। अचानक हुई मारपीट की इस घटना से बस में बैठे यात्री एकबारगी सहम गए। पकड़ा गया आरोपी युवक सुरेश कुमार चूरू के पास स्थित खांसोली गांव का रहने वाला है। वह जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय भरतिया जिला अस्पताल में संविदा पर वार्ड बॉय का कार्य करता है।
