

बांसवाड़ा। जिले में आम्बापुरा इलाके से आए एक व्यक्ति ने बांसवाड़ा में साली से विवाद के बाद बीवी साथ जाने पर तेश में आकर ससुराल में कीटनाशी पी लिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग दर्ज कर कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार मामले को लेकर आम्बापुरा इलाके की झरनिया निवासी 28 वर्षीया कविता पत्नी मोहन ने डोडियार ने अपने भाई कोतवाली क्षेत्र के पिपलोद निवासी लक्ष्मण पुत्र रकमा मईड़ा के साथ आकर थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि दस वर्ष पहले उसकी शादी मोहन से हुई। चार बच्चे हैं। मोहन मजदूरी कर परिवार चला रहा था। 22 अक्टूबर को वह मोहन के साथ बांसवाड़ा बैंक से पैसे निकालने आई।
