

बीकानेर। दीपावली पर मुख्य मार्गों पर भारी भीड़ के चलते सोमवार को भी कुछ रास्तों को बंद कर दिया गया है। पिछले दो दिन से ट्रेफिक पुलिस जिन मार्गों पर थोड़ी बहुत ढील देती रही है, दीपावली पर सोमवार को उन रास्तों पर भी सख्ती रहने वाली है। ऐसे में बाइक्स और फॉर व्हिलर को ले जाने में दिक्कत हो सकती है।
हर बार की तरह दीपावली पर तीन दिन के लिए रास्ते बंद किए गए हैं। इन रास्तों पर सिर्फ पैदल और साइकिल चालकों को ही अनुमति है। इस बार दाऊजी मंदिर के पास रामपुरिया कॉलेज से पहले रास्ता बंद कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप शहर के भीतरी क्षेत्र से कोटगेट की ओर जाना चाहते हैं तो आपको रास्ता बंद मिलेगा। अपनी बाइक को दाऊजी मंदिर से पहले ही खड़ा करना होगा। ऐसे में दाऊजी मंदिर से गोस्वामी चौक, सिटी कोतवाली होते हुए कुछ दूरी तक पहुंच सकते हैं लेकिन आगे अणचाबाई अस्पताल के पास रास्ता बंद है। अगर आप जूनागढ़ की तरफ से कोटगेट की तरफ आना चाहते हैं तो सार्दुलसिंह सर्किल पर रास्ता बंद है। यहां से सिर्फ साइकिल सवारी और पैदल को आने-जाने की इजाजत है। जो लोग कार में आ रहे हैं, उन्हें मॉर्डन मार्केट में अपना वाहन खड़ा करके आगे पैदल आना पड़ेगा। मॉर्डन मार्केट में हमेशा की तरह रास्ता बंद है। इसी तरह रेलवे स्टेशन से कोटगेट की तरफ आने वाले दुपहिया व कार चालकों को कोटगेट के पास ही रोका जा रहा है। वैसे इनको राजीव गांधी मार्ग तक जाने की अनुमति है, इससे आगे दुपहिया वाहन नहीं जा सकते।
इन मार्केट में भीड़
बीकानेर के कुछ मार्केट्स में आज सबसे ज्यादा भीड़ है, ऐसे में यहां भी फॉर व्हीलर के साथ जाना मुश्किलभरा हो सकता है। इसमें जस्सूसर गेट, रोशनी घर चौराहे से हेड पोस्टऑफिस, फड़ बाजार, नत्थूसर गेट, बड़ा बाजार, मोहता चौक आदि एरिया में भी दुपहिया वाहनों को ले जाना मुश्किल भरा है, फॉर व्हीलर तो फंसने की आशंका है। गजनेर रोड पर भी भारी भीड़ है लेकिन यहां गाडिय़ां धीरे धीरे गंतव्य की ओर पहुंच रही है। पुरानी गजनेर रोड यानी जस्सूसर गेट एरिया में सफर फिलहाल मुश्किल भरा है।
