

चूरू। पति की मारपीट से परेशान एक विवाहिता को शादी का झांसा देकर नौ साल तक रेप करने का मामला सामने आया है।
महिला थाने में विवाहिता की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ रेप करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल चैकअप कराया है।
महिला थाना सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि बजावा रावतका तहसील उदयपुरवाटी झुंझुनूं निवासी विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी 2003 में हुई थी। उसके एक 17 वर्षीय बेटा है। शादी के बाद पति उसके साथ मारपीट कर दहेज के लिए प्रताडि़त करता था। तभी उसकी जान पहचान नरेश मीणा के साथ हुई, जो उसके घर आता जाता था। नरेश मीणा के कहने पर उसने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज करवाया था। नरेश मीणा हमेशा कहता था कि तू अपने पति को तलाक दे उसके बाद हम दोनों शादी कर लेंगे।
वर्ष 2013 में मैं चूरू में एएनएम की ट्रेनिंग करने आ गई थी। जहां जून 2013 में नरेश मीणा मुझे अपनी पत्नी के साथ मिला था। वह रोडवेज बस में कंडेक्टर का काम करता था। नरेश की बहन की शादी मेरे पीहर में की हुई है, जहां वह कुछ दिनों तक आकर रुका था। पति अक्सर मारपीट करता था। तब नरेश ने उसके साथ नजदीकियां बढ़ाई। वह उसको बोलता की उसकी पत्नी के गैर मर्दों के साथ संबंध है। वह भी अपनी पत्नी को तलाक देकर शादी कर लेगा। 13 सितम्बर 2013 को गांव जाने के लिए लेट हो रही थी। तब मैंने नरेश को अपने गांव की बस में छोडऩे को कहा। तभी उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर वह उसको पंखा सर्किल पर होशियार सिंह के मकान पर ले जाकर शादी का झांसा देकर गलत काम किया।
इसके बाद भी काफी बार आरोपी ने अलग-अलग जगह उसके साथ रेप किया है। कई जगह नरेश ने ही उसको किराये का मकान लेकर दिया, जिसका किराया भी खुद ही देता था। मगर जब उसने शादी करने की बात कही तो उसने साफ मना कर दिया। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर मंगलवार को विवाहिता का मेडिकल मुआयना करवाया है।
महिला थाने में विवाहिता की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ रेप करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल चैकअप कराया है।
महिला थाना सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि बजावा रावतका तहसील उदयपुरवाटी झुंझुनूं निवासी विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी 2003 में हुई थी। उसके एक 17 वर्षीय बेटा है। शादी के बाद पति उसके साथ मारपीट कर दहेज के लिए प्रताडि़त करता था। तभी उसकी जान पहचान नरेश मीणा के साथ हुई, जो उसके घर आता जाता था। नरेश मीणा के कहने पर उसने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज करवाया था। नरेश मीणा हमेशा कहता था कि तू अपने पति को तलाक दे उसके बाद हम दोनों शादी कर लेंगे।
वर्ष 2013 में मैं चूरू में एएनएम की ट्रेनिंग करने आ गई थी। जहां जून 2013 में नरेश मीणा मुझे अपनी पत्नी के साथ मिला था। वह रोडवेज बस में कंडेक्टर का काम करता था। नरेश की बहन की शादी मेरे पीहर में की हुई है, जहां वह कुछ दिनों तक आकर रुका था। पति अक्सर मारपीट करता था। तब नरेश ने उसके साथ नजदीकियां बढ़ाई। वह उसको बोलता की उसकी पत्नी के गैर मर्दों के साथ संबंध है। वह भी अपनी पत्नी को तलाक देकर शादी कर लेगा। 13 सितम्बर 2013 को गांव जाने के लिए लेट हो रही थी। तब मैंने नरेश को अपने गांव की बस में छोडऩे को कहा। तभी उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर वह उसको पंखा सर्किल पर होशियार सिंह के मकान पर ले जाकर शादी का झांसा देकर गलत काम किया।
इसके बाद भी काफी बार आरोपी ने अलग-अलग जगह उसके साथ रेप किया है। कई जगह नरेश ने ही उसको किराये का मकान लेकर दिया, जिसका किराया भी खुद ही देता था। मगर जब उसने शादी करने की बात कही तो उसने साफ मना कर दिया। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर मंगलवार को विवाहिता का मेडिकल मुआयना करवाया है।