


बीकानेर ।बीकानेर में थानाधिकारियों के तबादले की खबर सामने आई है । 6 थानाधिकारियों के तबादला किया गया है ।सदर थानाधिकारी विकास विश्नोई को पूगल, पूगल थानाधिकारी महेश शिल्ला को नापासर, गंगाशहर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह को सदर, नापासर थानाधिकारी जगदीश प्रसाद को जसरासर, जसरासर थानाधिकारी देवीलाल को दंतौर, कोतवाली थानाधिकारी नवनीत धारीवाल को गंगाशहर व देशनोक थानाधिकारी संजय सिंह को कोतवाली थानाधिकारी लगाया है।
इनका हुआ तबादला
नवनीत धारीवाल -गंगाशहर
लक्ष्मण सिंह – सदर
विकास विश्नोई -पूगल
जगदीश प्रसाद – जसरासर
देवीलाल – दंतौर
संजय सिंह – कोतवाली
