


बीकानेर। बकाया बिजली बिल के चलते कनेक्शन काटने के लिए गई टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया। आरोप है कि मारपीट की गई तथा गाड़ी को नुकसान पहुंचाया। मामला नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र नत्थूसर गेट के बाहर का है। जहां पिछले एक साल से बिजली के बिल की बकाया चल रही 51,732 की राशि के चलते कल दोपहर को बीकेईएसएल कंपनी के राजस्व अधिकारी मोहित सोवती के नेतृत्व में टीम बिजली का कनेक्शन काटने के लिए पहुंची थी। आरोप लगाया है कि जहां मेघराज ओझा पुत्र झूमरलाल, उसके पुत्र, मेघराज के घर के चार-पांच सदस्यों तथा 8-10 अन्य लडक़ों ने एक राय होकर बीकेईएसएल कंपनी के राजस्व अधिकारी सोवती के साथ मारपीट की तथा गाड़ी को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
