


बीकानेर । मोटरसाइकिल चोर करण राणा गिरफ्तार, नयाशहर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर रानी बाजार मूल के 28 वर्षीय करण राणा को पकड़ा है।आरोप है कि इस बाइक चोर ने सोमवार 3 अक्टूबर को कोठारी अस्पताल के आगे से एक बाइक चुराई थी। मुखबिरों की मदद व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी राणा को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि सोमवार 3 अक्टूबर को हनुमानहत्था निवासी विजेन्द्र सिंह ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एएसआई फूसाराम को मामले की जांच सौंपी गई थी।
थानाधिकारी ने बताया कि हाल घड़सीसर में गणेश नगर निवासी करण राणा पुत्र भागीरथ राणा आदतन अपराधी है। उस पर एटीएम में फ्रॉड करने व चोरी के प्रकरण बीछवाल व कोटगेट में दर्ज है।
