


बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि दीपावली के मौके पर शहर के सभी ऐतिहासिक दरवाजों, सर्किल आदि पर रोशनी की समुचित व्यवस्था रहे। साथ ही दीपावली से पहले शहर के समस्त क्षेत्रों में गुणवत्तापरक पेचवर्क पूर्ण करवाना सुनिश्चित हो । उन्होंने कहा कि निगम और पीडब्ल्यूडी से एनओसी लेने के बाद ही पेचवर्क कार्य का भुगतान किया जाए ।बैठक में नगर विकास न्यास की आय बढ़ाने के विभिन्न प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई।
सचिव नगर विकास न्यास यशपाल आहूजा ने ट्रस्ट बैठक में अनुमोदन के लिए विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता पीएचईडी राजेश पुरोहित, अधीक्षण अभियंता नगर विकास न्यास सुरेश बेनीवाल, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी मुकेश गुप्ता, अधीक्षण अभियंता डिस्कॉम राजेन्द्र सिंह मीना सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
