


बीकानेर । पिछले विधानसभा चुनाव में बीकानेर विधानसभा पूर्व से प्रत्याशी रहे कन्हैयालाल झंवर ने आज प्रेस कांफ्रेंस की।
प्रेस वार्ता में झंवर ने बताया कि राज्य सरकार ने बीकानेर पूर्व में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत 10 करोड़ की सड़को का निर्माण व नगर निगम द्वारा सड़को की सूची बनाई गई है, सूची में 6 करोड़ की राशि बीकानेर पूर्व हेतु स्वायत्त शासन विभाग ने स्वीकृत की है, जिनका निर्माण अतिशीघ्र प्रारम्भ होगा।
इसके अलावा झंवर ने नगर निगम व यू.आई. टी. द्वारा पट्टे जारी करने के कार्य में ढीलाई पर रोष जाहिर किया तथा वहां कि नगर निगम व यू.आई.टी. राज्य सरकार के पट्टा अभियान के तहत बिना पट्टे के या कृषि भूमि के पट्टो व पुराने पट्टे से नए पट्टे जारी करने के अभियान का बीकानेर में अत्यन्त धीमी गति व असंतोषजनक कार्यवाही पर चिंता जाहिर की।

उन्होंने कहा कि जहां राज्य सरकार की मंशा लोगों का घर बसाने की है वहां स्थानीय यू.आई. टी. व नगर निगम प्रशासन घर उजाड़ने में लगा है।
यदि दोनों की कार्यवाही इसी तरह गरीबों का घर उजाड़ने की दिशा में चलती रही, तो उन्हें मुख्यमंत्री गहलोत से मिलकर स्थिति से अवगत करवाना होगा तथा जनता को राहत दिलवाने हेतु हर स्तर पर प्रयास करने होंगे।