


बीकानेर। शहर में बदमाशों के हौसले बढ़ते ही जा रहे है अगर देखा जाये तो पिछले काफी महिनों से चाकू, फायरिंग की घटनाएं बढ़ी है। जिसमें चाकू मारने की घटना तो अब आम हो गई। दो दिन पहले ही लड़कियों को छेडने से मना करने पर बदमाशों ने एक युवक पर चाकूओं से हमला कर दिया जो अपनी जिदंगी व मौत से जूझ रहा है। कोटगेट पुलिस ने उनको पकड़ा तभी देर रात तक एक घटना फिर शहर को झकझेार कर रखा दिया जब पाचं रुपये के लेन-देन को लेकर एक युवक पर चाकूओं से हमला कर दिया। कोटगेट थानाधिकारी ने बताया कि घटना पशु चिकित्सालय के सामने, पानी टंकी के पास, धोबी तलाई में सिकंदर नाम के युवक ने बंगला नगर निवासी प्रकाश सिहाग पर चाकू से वार किया। चारण ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा होना पाया गया है। पता चला है कि रामदेव नगर, नोखा रोड़ निवासी महिपाल चौधरी सिकंदर से पांच हजार रुपए मांग रहा है। रात को उसने तकादे का फोन किया तो सिकंदर ने उसे पशु चिकित्सालय के सामने स्थित पानी के टंकी के पास मिलकर पैसे देने की बात कही। महिपाल व प्रकाश दोनों वहां पहुंचे, जहां पर आरोपी ने चाकू चला दिया। सीआई प्रदीप सिंह ने कहा कि सिकंदर बदमाश किस्म का युवक है। आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इस तरह के बदमाशों को जल्द ही सबक सिखाया जाएगा।
