

बीकानेर। भाइयों के साथ जमीन व मकान को लेकर चल रहे झगड़े में समझौता करने की बात कहकर घर से निकले बुजुर्ग की मौत हो गई। उधर परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती के दौरान आरोपियों ने अन्दर घुसने नहीं दिया। यही नहीं पिता को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप भी लगाया है। इसको लेकर मृतक के पुत्र ने तीन जनों को नामजद किया है। जयनारायण थाना पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि केसरदेसर बोहरान हाल गजनेर पुलिस थानान्तर्गत मेघासर नलकूप निवासी सुनील जाट ने इस आशय की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता लिच्छमणराम 2 अक्टूबर को भाइयों के साथ जमीन व मकान को लेकर चल रहे झगड़े में समझौता करने की बात कहकर मेघासर नलकूप से निकले थे। उसके तुरंंत बाद भुआ का फोन आया और लिच्छमणराम के अस्पताल में भर्ती होने की बात कहीं। आरोप है कि जब वह अस्पताल पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद शेराराम, रामकिशन व गोपीराम ने उसको अन्दर नहीं जाने दिया। आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके पिता को आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित किया। जिसके चलते उसके पिता की मौत हो गई।
