


जयपुर। राजस्थान से मानसून विदा हो चुका है। मौसम केंद्र ने बताया कि तीन अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर इस मानसूनी सीजन खत्म हो गया है। कल राजस्थान समेत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और गुजरात के आंशिक हिस्सों से मानसून की विदाई की घोषणा की गई। हालांकि, अब पोस्ट रेनफॉल की शुरुआत हो रही है।
दशहरा के दिन से बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से प्रदेश के सात जिलों में तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। वहीं, 96 दिन एक्टिव रहने के दौरान इस बार मानसून ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है।मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक भले ही मानसून की विदाई राजस्थान से हो गई हो, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर आज देर शाम से राजस्थान में देखने को मिल सकता है। भरतपुर संभाग के जिलों धौलपुर, करौली, भरतपुर में आज देर शाम मौसम में बदलाव हो सकता है।
आसमान में बादल छाने के साथ हवाएं चल सकती हैं। मौसम केन्द्र जयपुर ने कल भरतपुर, अलवर, बारां, दौसा, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिलों में आसमान में बादल छाने, बिजली चमकने और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है।
