बीकानेर। नोखा में बाइक जलाने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार रात को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने नशे के लिए रुपए नहीं देने पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर बाइक को पेट्रोल डालकर जला दी थी। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पुलिस ने घटना में काम में ली बाइक भी बरामद कर ली है।
पैसे नहीं देने पर जलाई बाइक
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पीड़ित रमजान मुसलमान ने 30 सितंबर को मुकदमा दर्ज करवाया कि 29 सितंबर को वो और उसका पुत्र अश्लेन बाइक पर मस्जिद जाकर घर की तरफ जा रहे थे, जब हम झंवर पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे, तो माडिया के रामपाल, महेन्द्र बिश्नोई व एक अन्य व्यक्ति ने बाइक के आगे आ कर रोक लिया। साथ ही बदमाशों ने 2000 रूपए मांगे व कहा कि हमे नशा करना हैं तो मैंने रूपए देने से मना कर दिया। जिसके बाद बदमाशों ने गंदी गालिया निकाली। तीनों ने मिलकर बाइक से पैट्रोल निकाल कर कहा कि इसे पेट्रोल डालकर जान से जला कर मार दो तो वो वहां से भागा तो उसके पिछे पत्थर फेंके तो उक्त सभी ने उसकी मोटर साईकिल पर पेट्रोल डालकर जला दी।
वारदात में काम में ली बाइक बरामद
जिसके बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी संसाधनों से प्रकरण की वारदात करने वाले माडिया रामपाल बिश्नोई व महेन्द्र बिश्नोई को गिरफ्तार किया व घटना की वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। मामले में पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। कार्यवाही में थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, एएसआई सौभाग्यसिंह, हैड कानि दीपेन्द्रकुमार, कानि आत्माराम, विक्रमसिंह, रामनिवास शामिल रहे।